Jul 14, 2025
LOCAL NEWS

जिले में कोरोना के 25 नए मामले, 34 लोग हुए स्वस्थ

जिले में कोरोना के 25 नए मामले, 34 लोग हुए स्वस्थ

 

जिला सिरमौर में कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले आए हैं, जबकि 34 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को 301 सैंपलों की जांच की गई। इनमें से 25 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

आरटीपीसीआर के अंतर्गत जांचे गए 50 सैंपलों में से एक और रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के तहत लिए गए 245 सैंपलों में से 24 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने शुक्रवार को 25 नए मामले आने की पुष्टि की है।

2,746 लोगों ने लगवाई बूस्टर डोज

जिले में शुक्रवार को 2,746 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगवाई। इसके अलावा 59 ने पहली और 102 लोगों ने कोविशील्ड की दूसरी डोज लगवाई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 54 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि जिले में अब तक 92,396 लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है।

 

Originally posted 2022-08-12 23:12:30.