यहां के पंचायत सचिवों को फरवरी माह का नहीं मिला वेतन
संगठन पदाधिकारियों ने अतिरिक्त निदेशक को सौंपा ज्ञापन

राज्य पंचायत सचिव संगठन के पदाधिकारी फरवरी माह का वेतन न मिलने पर विभाग के अतिरिक्त निदेशक से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
महासचिव ओम प्रकाश ने बताया कि राज्य के अधिकांश विकास खंडों में जिला परिषद कर्मचारियों को आदेश के बावजूद पहली तारीख को वेतन नहीं मिल रहा। इसके लिए कर्मचारियों को अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने दिक्कत आ रही है।
इस बारे में जब खंड कार्यालय में जाते हैं तो वहां पर जवाब मिलता है कि ट्रेजरी से बिल पास नहीं हुआ है। इस बारे में वह ट्रेजरी में गए तो वहां पर उन्हें बताया कि बिल देरी से आया है। यहां कोई और समस्या हो सकती है।
इस तरह की बहानेबाजी का सामना उन्हें हर बार सहना पड़ता है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उन्हें पहली तारीख को वेतन दिया जाए।

