Dec 12, 2024
LOCAL NEWS

भारत युवाओं का देश, युवाओं में होता है ऊर्जा का भंडार : बीर बहादुर

भारत युवाओं का देश, युवाओं में होता है ऊर्जा का भंडार : बीर बहादुर

देशआदेश

 

डीएसपी पांवटा साहिब के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारियों ने थाना परिसर से बद्रीपुर तक तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा वाल्मीकि चौक से मुख्य बाजार, बस स्टैंड से विश्व कर्मा चौक, वाई प्वाइंट शमशेरपुर-बद्रीपुर से वापस लघु सचिवालय के समीप शहीद स्मारक तक पहुंची। इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय हिंद.., के खूब नारे गूंजे।

 

डीएसपी बीर बहादुर और थाना प्रभारी अशोक चौहान ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। युवा ऊर्जा का भंडार होते हैं। इसलिए युवाओं को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाना चाहिए।

इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने सभी लोगों ने अपने घर और दुकानों पर तिरंगा झंडा लगाकर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। तिरंगा यात्रा में यातायात पुलिस और दूसरे कर्मी मौजूद रहे।