Dec 12, 2024
LOCAL NEWS

भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर पांवटा साहिब में निकाली भव्य शोभायात्रा

भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर पांवटा साहिब में निकाली भव्य शोभायात्रा

Lord Parshuram Birth Anniversary, Religious Program, Sirmaur, Paonta Sahib
परशुराम चौक से विश्वकर्मा चौक, बाजार से बद्रीपुर तक निकाली शोभायात्रा
देशआदेश मीडिया
पांवटा साहिब। ब्राह्मण सभा पांवटा इकाई ने भगवान परशुराम के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर भव्य शोभायात्रा निकाली।
परशुराम का पूजन के बाद एनएच-07 पर परशुराम चौक से विश्वकर्मा चौक, बाजार से बद्रीपुर शिव मंदिर परिसर तक शोभायात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जगह-जगह श्रद्धालुओं की सेवा को स्टाल लगाए गए थे।
ब्राह्मण सभा इकाई संरक्षक मदन शर्मा, अश्वनी शर्मा प्रधान, मदन मोहन शर्मा और राजेंद्र शर्मा ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि पर भगवान परशुराम का जन्म हुआ, इसलिए हर वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया पर परशुराम जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है।
वीरवार को एनएच-07 पर परशुराम चौक के पास सैकड़ों श्रद्धालु एकत्रित हुए। भगवान परशुराम जी की पालकी को भव्य रूप से सजाया गया, जिसमें बुजुर्ग, महिलाएं व युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। स्टाल लगाकर यात्रियों, भक्तों की सेवा की गई।
इस दौरान पांवटा साहिब, तारुवाला, बद्रीपुर, पीपलीवाला मंदिर पीपलीवाला, बातामंडी, बहराल, सतीवाला, पातलियां, माजरा, टोकियों, क्यारदा व आसपास क्षेत्रों के श्रद्धालु शामिल हुए।
शोभायात्रा भगवान परशुराम मंदिर, शिव मंदिर बद्रीपुर, भगवान परशुराम चौक से होते हुए विश्वकर्मा मंदिर, मुख्य बाजार स्थित गीता भवन मंदिर, पांवटा साहिब से वापिस बद्रीपुर शिव मंदिर पहुंची।
ब्राह्मण सभा इकाई संरक्षक मदन शर्मा व प्रधान अश्वनी शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर 10 मई को सुबह हवन-यज्ञ, जल अभिषेक होगा। शाम को राहुल सेवल एवं टीम भजन-कीर्तन करेगी।
इसके बाद भंडारे का आयोजन होगा। इस अवसर पर मदन मोहन शर्मा, सुभाष शर्मा, अजय शर्मा, दीपक भंडारी, सुधांशु कौशिश, अजय शर्मा, नवीन शर्मा, रजत शर्मा, किरण भारद्वाज, प्रमोद शर्मा, विजय भारद्वाज, राजकुमार शर्मा, राहुल सेवल, नरेंद्र ठूंडू, सरिता चौहान, बिमला नेगी, रीता, सरिता, अनिता, शिवानी, पूनम व राजेश शर्मा मौजूद रहे।