Nov 11, 2024
LOCAL NEWS

द स्कॉलर्स होम’ स्कूल में खेल दिवस की शुरुआत

द स्कॉलर्स होम’ स्कूल में खेल दिवस की शुरुआत।

न्यूज़ देशआदेश

आज गुरुवार के दिन ‘द स्कॉलर्स होम’ स्कूल प्रांगण में खेल दिवस की शुरुआत हुई। जिस में कक्षा प्री – नर्सरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने जोश व जुनून दिखााया।

यह जानकारी स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने दी।  उन्होंने बताया कि खेल दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि स्कूल निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग एवं स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने शिरकत की।

इस अवसर पर स्कूल निदेशक महोदय डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने खेल दिवस के आरंभ की घोषणा की।
इस दौरान कक्षा K.G. के विद्यार्थियों ने खेल भावना तथा एकता की मिसाल देते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किया।


वहीं प्रतिस्पर्धा में कक्षा प्री- नर्सरी के विद्यार्थियों ने 30 मीटर रेस एवं टेडी बेयर रेस में भाग लिया, कक्षा नर्सरी के विद्यार्थियों ने 40 मीटर रेस एवं बिस्किट रेस में भाग लिया तथा कक्षा K.G के विद्यार्थियों ने 60 मीटर एवं बीन बैग बैलेंसिंग रेस में भाग लिया।

उपस्थित सभी शारीरिक शिक्षकों के साथ खिलाड़ियों के अध्यापकों ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया तथा खेल दिवस का आनंद लिया।