Nov 14, 2024
Latest News

मौला मेरे नाम से ‘Next Level Production ’’ चैनल द्वारा गाना किया रिलीज: भटारा

पूरे देश में गूंजा मौला मेरे, एक हफ्ते में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा 

पांवटा साहिब: बीते सप्ताह मौला मेरे नाम से ‘Next Level Production ’’ चैनल द्वारा गाना किया रिलीज: भटारा

न्यूज़ देशआदेश

पांवटा साहिब में बीते सप्ताह दिनांक 13-12- 2022 को मौला मेरे नाम से ‘Next Level Production ’’ चैनल द्वारा गाना रिलीज किया गया, जिसे देश भर में दर्शकों ने बहुत पसंद किया गया ! 6 दिन के अंदर 10 लाख से ज्यादा लोगो ने गाने को देखा !

मौला मेरे गाने को के-वी (कन्नू वर्मा) ने गIया है जो पांवटा साहिब के माजरा क्षेत्र के रहने वाले हैं।
गाने का संगीत ओर बोल “Makspoet”” (आमिर शेख) ने दिया है जो पांवटा साहिब के माजरा क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो पहले भी बॉलीवुड सिंगर शिवांगी भयाना के लिए 2020 में गाना लिख चूके हैं

गाने का निर्देशन “ The Pro Guy” ऋषभ भटारा ने
किया है, जो पांवटा साहब के रहने वाले हैं और पहले भी पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं

न्यूज़ देशआदेश से बातचीत में “Next Level Production” की टीम ने सभी का आभार व्यक्त किया ओर खुशी जाहिर की
!
लोगों को गाना बहुत पसंद आया ओर आगे भी आपके सहयोग से हम ऐसा काम करते रहेंगे !