Tunnel में 40 नहीं 41 श्रमिक फंसे, कंपनी की लापरवाही पर फूटा गुस्सा, प्रदर्शन
Tunnel Collapse Live: सुरंग में 40 नहीं 41 श्रमिक फंसे, कंपनी की लापरवाही पर फूटा गुस्सा, प्रदर्शन
न्यूज़ देशआदेश
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग में हुए हादसे में 41 श्रमिक फंसे हैं। रेस्क्यू के सातवें दिन आज शनिवार को कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई।
अब तक कंपनी ने 40 मजदूरों के फंसे होने की सूची ही प्रशासन को उपलब्ध कराई थी, लेकिन अब 41 वें श्रमिक के भी फंसे होने की बात सामने आई है।
देर रात एयरपोर्ट पर उतरा भारतीय वायुसेना का भीमकाय विमान सी-17 ग्लोबमास्टर
पुराने सुरंग रेस्क्यू के अनुभवों के आधार पर किए जा रहे कार्य
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग आपदा से निपटने के लिए देश और दुनिया में चले पुराने सुरंग रेस्क्यू के अनुभवों के आधार पर कार्य किए जा रहे हैं।
श्रमिकों और परिजनों के साथ सरकार खड़ी : सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुसीबत में फंसे श्रमिकों के परिजनों के साथ सरकार खड़ी है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह सभी परिजनों को रेस्क्यू की हर पल की जानकारी देते रहें।
इसके अलावा सिलक्यारा पहुंचे परिजनों के लिए भी सहायता केंद्र खोलने और उनके रहने-खाने की जरूरत के हिसाब से मदद की जाए। उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में परिजनों को धैर्य बनाये रखने की जरूरत है।
कंपनी ने 40 श्रमिकों के नाम ही कराए थे उपलब्ध
12 नवंबर को सुरंग में भूस्खलन के बाद एनएचआइडीसीएल और नवयुग कंस्ट्रक्शन की ओर से 40 श्रमिकों के नाम और पते प्रशासन को उपलब्ध कराए गए थे। अब सात दिन बाद यह लापरवाही सामने आई है।