Dec 1, 2024
LOCAL NEWS

डीएवी पांवटा साहिब में रही लोहड़ी की धूम:डॉ लवानिया

डीएवी पांवटा साहिब में रही लोहड़ी की धूम:डॉ लवानिया

देशआदेश

डीएवी सिरमौर पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब में आज लोहड़ी एवं मकर सक्रांति का पर्व धूमधाम पूर्वक मनाया गया

इस उपलक्ष में स्कूल के प्राचार्य डॉ वी के लवानिया सहित समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
बच्चों को मूंगफली, रेवड़ी एवं पॉपकोर्न वितरित किया गया।

इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम में वीरा दी लोहड़ी, ढ़ोल बजदा, गिद्दा पावा तथा पंजाबी गानों पर प्रस्तुति देकर सभी को आनंदित किया। इस अवसर पर बच्चों ने लोहड़ी के उपलक्ष पर अपने विचार भी व्यक्त किए।

डॉ लवानिया ने बच्चों को बताया कि नई फसल के आगमन के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला यह लोहड़ी का पर्व भारत की रंग-बिरंगी संस्कृति का परिचायक है।

पारंपरिक तौर पर लोहड़ी, फसल की बुआई और कटाई से जुड़ा एक विशेष त्योहार है। यह त्योहार रबी फसलों की कटाई को दर्शाता है ।

पूरे जीवन मे सुख और समृद्धि पाने के लिए सभी लोग इस त्योहार को बड़े उत्साहपूर्वक मनाते हैं। इस तरह आपसी एकता बढ़ाना भी इस त्योहार का उद्देश्य है ।

इस अवसर पर डॉ लवानिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एक्टिविटी इंचार्ज मीनाक्षी नेगी सहित मंच संचालन करने वाली शिक्षिका निधि गुप्ता सहित शिक्षक प्रदीप गुप्ता दिनेश ठाकुर एवं स्नेह गौतम का हार्दिक धन्यवाद दिया।