May 9, 2025
HIMACHAL

खुशखबरी! मई में एक साथ निकलेंगे ओटीआर, सिंगल विंडो और भर्तियों के विज्ञापन

खुशखबरी! मई में एक साथ निकलेंगे ओटीआर, सिंगल विंडो और भर्तियों के विज्ञापन, जानें

 

 

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग की ओर से अब सिंगल विंडो और वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) सिस्टम को भर्तियों के विज्ञापन के साथ लॉन्च किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्राॅनिक्स डवेलपमेंट कॉरपोरेशन को इस सिस्टम को विकसित करने का कार्य सौंपा गया है। यह कार्य अब अंतिम चरण में है। इस सिस्टम को बीते 20 मार्च को लांच करने की तैयारी थी, लेकिन अब ओटीआर, सिंगल विंडो, विज्ञापन और आवेदनों की व्यवस्था को एक ही दिन लॉन्च किए जाने की योजना है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

उम्मीद जताई जा रही है कि मई माह की शुरूआत में नई भर्तियों के लिए विज्ञापन के साथ ही तमाम नई व्यवस्था को लॉन्च किया जाएगा। पेपरलीक प्रकरण की वजह से कर्मचारी चयन आयोग को भंग किए हुए काफी अरसा बीत चुका है।

अब नवगठित राज्य चयन आयोग को भर्तियां आयोजित करने का जिम्मा दिया गया है। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए तमाम भर्तियों को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए पायलट आधार पर ओटीए की भर्ती हो चुकी है। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के आधार पर भर्तियां होंगी। ऐसे में ओटीआर, सिंगल विंडो सिस्टम को तैयार किया जा रहा है।

इसके चलते आयोग को विभिन्न विभागों से भर्तियों की डिमांड ऑनलाइन माध्यम से मिलेगी। डिमांड मिलने के बाद अभ्यर्थियों के पंजीकरण, आवेदन और टेस्ट की प्रक्रिया को पूर्णत: ऑनलाइन किया जा रहा है। 

 

 

 

 

 

 

बीते दो वर्षों से नई भर्तियां आयोग के माध्यम से आयोजित नहीं हो सकी हैं। भंग हो चुके आयोग के दौर की लगभग सभी भर्तियों के नतीजे निकाले जा चुके हैं, लेकिन दो वर्षों से अभ्यर्थी नई भर्तियां शुरू होने की राह ताक रहे हैं।
एक साथ हजारों पदों के विज्ञापन की तैयारी
शिक्षा विभाग सहित अन्य कई विभागों के सैकड़ों पदों के विज्ञापन की तैयारी आयोग ने कर ली है। सिंगल विंडो और ओटीआर को हरी झंडी मिलते ही इन पदों के लिए विज्ञापन निकाले जाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि एक साथ विभिन्न विभागों के हजारों पदों का विज्ञापन निकाला जाएगा। आयोग की ओर से इन भर्तियों के लिए औपचारिकताओं को पूरा कर प्रपोजल प्रदेश सरकार को प्रेषित की गई है।
आयोग की ओर से नई भर्तियों की तैयारी कर ली गई है। सिंगल विंडो सिस्टम और ओटीआर का कार्य इलेक्ट्राॅनिक्स कॉरपोरेशन के जरिये किया जा रहा है। यह कार्य अंतिम चरण में है। सरकार के निर्देशों पर जल्द ही भर्तियों को विज्ञाप्ति किया जाएगा- विक्रम महाजन, सचिव, हिमाचल प्रदेश, राज्य चयन आयोग