Sep 7, 2024
LOCAL NEWS

शहीदी दिवस पर अंबोया स्थित गांधी मंदिर परिसर में लगा मेला

महात्मा गांधी के शहीदी दिवस पर अंबोया स्थित गांधी मंदिर परिसर में लगा तीन दिवसीय मेला

HPCC उपाध्यक्ष चौधरी किरनेश जंग ने किया मेले का शुभारंभ

देशआदेश

जिले के गिरिपार क्षेत्र अंबोया स्थित गांधी मंदिर परिसर में उनके शहीदी दिवस पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन होता है।

आज सोमवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने वर्षों से चले आ रहे इस मेले का शुभारंभ किया। यह मेला महात्मा गांधी के शहीदी दिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है। गांधी को याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण की तथा दो मिनट का मौन भी रखा गया।

वही बोलते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की याद में प्रदेश एवं उतरी भारत में केवल गिरिपार क्षेत्र के अंबोया में हर बरस उनकी याद में मेला भरता है। यहां गांधीजी का मंदिर स्थापित है। जहां लगातार तीन दिन तक मेला लगता है। 

राष्ट्रपिता गाँधीजी का देश आजाद कराने में मुख्य रोल रहा है।उन्होंने हमेशा सच बोला और सच का साथ दिया है।हमे उनसे सीख लेनी चाहिए। समाज के लिए अच्छे कार्य करने चाहिए।

इस अवसर पर उनके साथ इस मौके राकेश चौधरी भाटावाली पंचायत प्रधान, अंबोया प्रधान सुनीता शर्मा,पूर्व प्रधान सालवाला घासी राम, पूर्व प्रधान निशिकांत मेहता,पूर्व जिला परिषद सदस्य बालकिशन,जयपाल शर्मा, पवन शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।