May 21, 2025
CRIME/ACCIDENT

NIA:6 पत्रकारों पर आतंकी संगठनों से संबंध रखने का आरोप

केरल: छह पत्रकारों पर आतंकी संगठनों से संबंध रखने का आरोप, NIA ने की पूछताछ

देशआदेश

सार

 

एनआईए सूत्रों के मुताबिक, पत्रकारों का एक समूह आतंकी संगठनों के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए हुए था। कम से कम छह पत्रकारों से पूछताछ की गई जो कथित तौर पर उत्तरी केरल के युवाओं को आतंकवादी संगठनों में भर्ती कराने का काम कर रहे थे।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हैदराबाद टीम ने आतंकवादी संगठनों के साथ संदिग्ध संबंध रखने के मामले में छह पत्रकारों से पूछताछ की है।

एनआईए सूत्रों के मुताबिक, पत्रकारों का एक समूह आतंकी संगठनों के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए हुए था। कम से कम छह पत्रकारों से पूछताछ की गई जो कथित तौर पर उत्तरी केरल के युवाओं को आतंकवादी संगठनों में भर्ती कराने का काम कर रहे थे। एनआईए ने अपने दावे को पुख्ता करने के लिए पत्रकारों से डिजिटल सबूत भी हासिल किए हैं। सूत्रों ने कहा कि पत्रकारों से कोच्चि में फिर से पूछताछ किए जाने की संभावना है।