Nov 21, 2024
Latest News

गलत इंजेक्शन से बच्चे की मौत का आरोप, पिता ने दर्ज करवाया केस

गलत इंजेक्शन से बच्चे की मौत का आरोप, पिता ने दर्ज करवाया केस

 

डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

 

न्यूज़ देशआदेश

 

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के खनेरी अस्पताल रामपुर में छह साल के बच्चे की मौत के मामले में पिता ने नर्सिंग स्टाफ पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। बच्चे के पिता सेमल सिंह ने रामपुर थाने में मामला दर्ज करवा दिया है। उन्होंने जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।

उधर, सेमल सिंह की शिकायत मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने भी मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। पुलिस को दी जानकारी में सेमल सिंह ने बताया कि खांसी की शिकायत होने पर 3 फरवरी को वह अपने छह साल के बेटे अरिंदम सिंह को खनेरी अस्पताल लाए थे। अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक ने बच्चे की जांच की।

डॉक्टर ने पर्ची पर कुछ दवाइयां लिखीं और बच्चे को अस्पताल में दाखिल करने की बात कही। बच्चे को वार्ड-68 में खाली बेड पर ले गए। यहां नर्स ने अरिंदम को इंजेक्शन लगाया। टीका लगाने के तुरंत बाद अरिंदम बुरी तरह छटपटाकर उठ गया और उसे मुंह से खून निकलने लगा।

 

सेमल बेटे को गोद में उठाकर ओपीडी में डाॅ. हरीश नेगी के पास पहुंचे। डॉ. हरीश नेगी ने इसीजी करवाई तो बच्चे की दिल की धड़कन बहुत तेज थी।

बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। आईजीएमसी में बच्चे को आईसीयू में रखा गया। विशेषज्ञ चिकित्सक ने बच्चे का इको टेस्ट करवाया।

इसकी रिपोर्ट में आया कि बच्चे के हार्ट ने पंप करना बंद कर दिया है। हृदय पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। बच्चे को वेंटिलेटर पर रखने के लिए कहा गया, लेकिन 6 फरवरी को शाम 5:00 बजे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने रामपुर थाना में 3 फरवरी को वार्ड में तैनात नर्सिज स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

उधर, खनेरी अस्पताल के कार्यकारी एमएस डाॅ. पदम शर्मा ने बताया कि छह साल के बच्चे की मौत के मामले मकी जांच के लिए अस्पताल प्रबंधन ने कमेटी गठित कर जांच शुरू कर दी है।

डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।