Jan 22, 2025
LOCAL NEWS

अब सिरमौर के यह विधायक भी सुरक्षा कर्मी नहीं रखेंगे, बोले- बचाएंगे सरकारी खर्च

अब सिरमौर के विधायक ने भी सुरक्षा कर्मी लेने से किया इनकार, बोले- बचाएंगे सरकारी खर्च

न्यूज़ देशआदेश

 

पहली बार विधानसभा पहुंचे नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने सुरक्षा कर्मी लेने से इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि विधायक बनते ही सुरक्षाकर्मी तैनात करने के लिए लोगों की उनके पास लंबी फेहरिस्त पहुंची थी। सोलंकी ने सुरक्षाकर्मी के लिए अभी किसी की भी सिफारिश स्वीकार नहीं की। लिहाजा, उनकी सुरक्षा में कोई भी कर्मी तैनात नहीं है।

हर वर्ष विधायकों की सुरक्षा पर लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं। जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में से नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने कांग्रेस सरकार का दो माह का कार्यकाल बीतने के बाद भी सुरक्षा कर्मी नहीं लिया।