GDC भरली में फर्स्ट ऐड विषय पर व्याख्यान का आयोजन, 78 विद्यार्थियों ने लिया भाग
महाविद्यालय में फर्स्ट ऐड विषय पर व्याख्यान का आयोजन, 78 विद्यार्थियों ने लिया भाग
न्यूज़ देशआदेश
राजकीय महाविद्यालय भरली आंज भोज में बुधवार को रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा फर्स्ट ऐड विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें 78 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर डॉ पायल ठाकुर स्त्रोत वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के आरंभ में रोड सेफ्टी क्लब प्रभारी प्रोफेसर स्वाति चौहान ने रोड सेफ्टी क्लब एवं इसकी विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
डॉ पायल ने फर्स्ट एड के महत्व एवं इसके उद्देश्य के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की । दुर्घटना होने पर, चोट लगने पर, अत्यधिक खून बहने, फ्रैक्चर होने पर, बेहोश होने पर किस प्रकार फर्स्ट ऐड दी जानी चाहिए।
इसके बारे में विद्यार्थियों को प्रदर्शित कर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर जगदीश चौहान, प्रोफेसर टी एस चौहान, क्लब प्रभारी प्रोफेसर स्वाति चौहान, डॉ दीपाली, प्रोफेसर कांता, प्रोफेसर सुशील तोमर, वरिष्ठ अधीक्षक रेखा तोमर एवं जेओए नमित कपूर उपस्थित रहे।