Nov 21, 2024
LOCAL NEWS

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी पोषण ट्रैकर एप की जानकारी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी पोषण ट्रैकर एप की जानकारी:आशा

देशआदेश न्यूज़

महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना पांवटा साहिब के आंगनबाड़ी वृत पुरुवाला की पर्यवेक्षिका आशा तोमर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया।

राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत आशा तोमर ने बताया कि वर्तमान में भारत सरकार द्वारा प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को स्मार्ट फ़ोन, वजन मशीन आदि उपकरण उपलब्ध करवाए गए है ताकि आंगनवाड़ी केंद्र की समस्त प्रकार की गतिविधियों को पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकें।

इस माह गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं एवं 0 से 6 वर्ष के बच्चों का वजन, ऊंचाई लंबाई करते हुए ग्रोथ मॉनिटरिंग के कार्य को पोषण ट्रैकर एप पर ऑनलाइन करने का लक्ष्य रखा है। इससे कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों की पहचान कर उनका चिह्निकरण किया जा सकें।

इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समता देवी, सत्य शर्मा, बलविंदर कौर, रेणु बाला, शिमला, सरोज, राखी, रक्षा, संतोष, भगवती, अत्री आदि दर्जनों उपस्थित रही।