Nov 22, 2024
CRIME/ACCIDENT

10 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, नदी-नालों से दूर रहने की सलाह

हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह

21 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना

न्यूज़ देशआदेश

 

मानसून की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश के कई भागों में 21 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कुछ भागों में तीन दिनों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। केंद्र के अनुसार प्रदेश के 10 जिलों के कई भागों के लिए 15 से 17 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 18 जुलाई को कुछ भागों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज अलर्ट के बीच प्रदेश की राजधानी शिमला व अन्य भागों में झमाझम बारिश हो रही है।

 

स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। साथ ही संबंधित विभागों की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।

 

कांवड़ियों को पत्थर मारने को लेकर हुआ हंगामा

हरिद्वार से कावंड लेकर सहसपुर आ रहे कांवडियों को पत्थर मारने के मामले को लेकर बड़ा रामपुर में हंगामा हो गया। कांवड़ियो का आरोप था कि किसी अज्ञात रेहड़ी वाले ने उनके ऊपर पत्थर फेंके। सहसपुर पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन हंगामा बढ़ता देख सेलाकुई व विकासनगर से भी पुलिस को बुला लिया गया। समाचार लिखे जाने तक कांवडिये पत्थर मारने वाले पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे।

 

शुक्रवार की रात लगभग साढ़े दस बजे सहसपुर के युवक कांवड़ लेकर हरिद्वार से लौट रहे थे। जब वह बड़ा रामपुर गांव से गुजर रहे थे तो उनके ऊपर किसी ने पत्थर फेंक दिए। आरोप है कि अज्ञात रेहड़ी वाला पत्थर फेंककर फरार हो गया। पत्थर फेंके जाने की घटना के विरोध में युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा की सूचना मिलते ही सहसहपुर थाना प्रभारी गिरीश नेगी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

 

उन्होंने युवकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन हंगामा बढ़ता देख उन्होंने सेलाकुई पुलिस को भी मौके पर बुलवा लिया।

उधर युवक लगातार हंगामा करते हुए पत्थर फेंकने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करते रहे। पुलिस युवकों को समझाने का प्रयास कर रही है।