Dec 1, 2024
CRIME/ACCIDENT

पांवटा में बढ़ने लगी वाहन चोर गिरोह की सक्रियता

पांवटा में बढ़ने लगी वाहन चोर गिरोह की सक्रियता

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात की तस्वीरें

देशआदेश

पांवटा साहिब। बातामण्डी वालिया पेट्रोल पंप के समीप से एक ट्राला चोरी हो गया। शिकायत मिलने पर पांवटा थाना पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में ट्राला चोरी करने की तस्वीरें कैद हो गई है। राज्य सीमा व आसपास लगे कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब दो बजे शातिरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वालिया पेट्रोल पंप के समीप यूके 07सीबी-4047 ट्राला पार्क किया गया था।

सुबह मालिक ने पाया कि मौके से ट्राला गायब था। अपने स्तर पर पता करने के बाद वाहन के चोरी करने की शिकायत दर्ज करवा दी गई है।

पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है। आसपास क्षेत्रों के रात्रि के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसके बाद फुटेज में ट्रक चोरी करते हुए तस्वीरें मिली।

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शातिर चोरों ने पांवटा से 14 टायर वाला ट्राला चोरी कर बहराल की तरफ से हरियाणा की तरफ ले जाया गया है।

बता दें कि विगत माह पहले भी शातिरों ने एक ट्रक पांवटा क्षेत्र से चोरी किया था। वाहन चोर गिरोह की क्षेत्र में सक्रियता बढ़ती जा रही है।

डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने पुष्टि की है। शिकायत मिलने पर मामले की गहनता से जांच की जा रही है।