मां तुझे प्रणाम: अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन में स्मृति चिह्न, मेडल और प्रमाण पत्र पाकर चहके विद्यार्थी
मां तुझे प्रणाम: अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन में स्मृति चिह्न, मेडल और प्रमाण पत्र पाकर चहके विद्यार्थी
न्यूज़ देशआदेश
अमर उजाला अभिनव अभियान ‘मां तुझे प्रणाम..’, कार्यक्रम के अंतर्गत अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन में चित्रकला, भाषण, कवि सम्मेलन और नृत्य स्पर्धा आयोजित हुई।
इसमें 15 स्कूलों के 225 बच्चों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त मनीष यादव ने मुख्यातिथि और एसबीआई बैंक नाहन के मुख्य प्रबंधक संजीव कुमार कटारिया विशिष्ट अतिथि रहे। जबकि चित्रकला स्पर्धा में चित्रकार जितेंद्र थापा उर्फ बिट्टू, नासिर यूसुफजई व दीपराज विश्वास और भाषण स्पर्धा में डाइट नाहन से आए यशपाल शर्मा व नागेंद्र ठाकुर निर्णायक मंडल में शामिल रहे।
स्कूल डायरेक्टर एवं प्रधानाचार्या दविंदर साहनी ने अमर उजाला अभिनव अभियान ‘मां तुझे प्रणाम..’, कार्यक्रम आये हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया।
उन्होंने अमर उजाला दैनिक अखबार व टीम की प्रशंसा की। अमर उजाला लीडिंग न्यूज़ पेपर आज के दौर में भी घर-घर पहुंच रहा है। आपदा जैसी परिस्थितियों में भी जन-जन तक पहुंचने की पूरी कोशिश रहती है।
इससे पहले हुई गतिविधियां
भाषण स्पर्धा के कनिष्ठ वर्ग में डीएवी नाहन की रिजा हुसैन, एवीएन स्कूल का वैभव अत्री व अरिहंत स्कूल की वाणी ने क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर जीत दर्ज की।
जबकि वरिष्ठ वर्ग में कन्या स्कूल नाहन की मीनाक्षी, न्यू ईरा अकादमी स्कूल की दीक्षा और पारंगत स्कूल का कशिश व अरिहंत का गुनीत क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
जबकि चित्रकला स्पर्धा में अदिति व साधना ने अपनी अपनी श्रेणी में पहला स्थान अर्जित किया।
विजेता बच्चों को मुख्यातिथि के द्वारा स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया। जबकि सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।
इस दौरान हुए कवि सम्मेलन में कवि दीपराज विश्वास, मोहम्मद क्यूम, नासिर यूसुफजई, पंकज तन्हा, मीनाक्षी वर्मा व पंकज ठाकुर ने कविता पाठ कर समां बांधा।
इस दौरान अरिहंत स्कूल के चेयरमैन अनिल जैन व महासचिव सचिन जैन, मनीष वर्मा, हितेश शर्मा पंकज तन्हा, चंद्र ठाकुर, सुरेश तोमर, आदेश शर्मा, रिशव, अरिहंत स्कूल स्टाफ आदि मौजूद रहे।