Nov 21, 2024
LOCAL NEWS

खो-खो प्रतियोगिता में छाए GNMP के खिलाड़ी, फाइनल ट्रॉफी की अपने नाम

खो-खो प्रतियोगिता में छाए GNMP के खिलाड़ी, फाइनल ट्रॉफी की अपने नाम

रौचक मुकाबले में खिलाड़ियों के जोश से उत्साहित हुए सभी

न्यूज़ देशआदेश

पांवटा साहिब : अंडर 19 बॉयज खो -खो प्रतियोगिता में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल चैंपियन बना ।

बता दें कि 23 सितंबर 2023 से 26 सितंबर 2023 तक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिवपुर में आयोजित ब्लॉक लेवल अंडर 19 बॉयज खो- खो प्रतियोगिता में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपना लोहा मनवाया है।

कोच प्रवीण सैनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे‌‌
कुल 31 स्कूलों के 426 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। GNMP स्कूल ने इन सभी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त करना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल छछेती , के छात्रों को 16-17 के स्कोर से हराकर यह प्रतियोगिता अपने नाम की।

फाइनल का मुकाबला बड़ा रौचक रहा, कोई भी किसी से कम नहीं था। फिर भी गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्र छछेती के छात्रों पर हावी हो गए। जोश ,उत्साह और उमंग से भरी इस प्रतियोगिता ने सबको आनंदित कर दिया।

विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी ने विजय छात्रों की पीठ थपथपाई और उन्हें भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने भी छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर हर्ष प्रकट किया तथा कोच प्रवीण सैनी को हार्दिक बधाई दी।

उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि हमारी टीम ट्रॉफी उठाई, बल्कि  पांच छात्र जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता के लिए चयनित भी हुए हैं ।