Apr 6, 2025
LOCAL NEWS

प्रसिद्ध सिद्ध बाबा गरीबनाथ जी मंदिर में  विशाल जागरण और भंडारे का आयोजन

प्रसिद्ध सिद्ध बाबा गरीबनाथ जी मंदिर में  विशाल जागरण और भंडारे का आयोजन 

देशआदेश /पांवटा साहिब

उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले दून क्षेत्र शिवपुर पंचायत में स्थित प्रसिद्ध सिद्ध बाबा गरीबनाथ जी मंदिर में 18 मई को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

मंदिर प्रबंधक महंत पदम नाथ शिष्य श्री 1008 श्री जमनानाथ जी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी शिवपुर में स्थित मंदिर में जागरण व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

 

जागरण 18 मई को 9 बजे ज्योत प्रचंड के साथ शुरू होगा। पूरी रात जागरण के बाद सुबह इसका समापन होगा।

इसके बाद अगले दिन रविवार 19 मई को दोपहर में मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर भक्त मंजीत सिंह, जसपाल सिंह उर्फ संजू, अनिल धीमान, कमलकांत, रविंदर सिंह समेत शिवपुर अकालगढ़, छौनिवाला, फूलपुर शमशेरगढ़, बांगरण, हरिपुर, भूंगरणी आदि सेवक शामिल रहे।