जेईई मेन्स परिणाम में डीएवी पांवटा के मेधावियों ने लहराया परचम
*जेईई मेन्स परिणाम में डीएवी पांवटा के मेधावियों ने लहराया परचम*
देशआदेश
देश की सर्वोच्च इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ‘जेईई मेन्स’ में डीएवी सिरमौर पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के मेधावी विद्यार्थियों ने शानदार परसेंटाइल प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।
प्रफुल्लित हृदय से स्कूल की प्राचार्या शालिनी कान्त ठाकुर ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जेईई मेन्स परीक्षा के पहले ही प्रयास में कक्षा बारहवीं में शिक्षारत भव्य गौतम ने 95.32, आदित्य शर्मा ने 93.2, सार्थक शर्मा ने 90.2 तथा अर्णव कौशिक ने 87.2 परसेंटाईल प्राप्त कर एडवांस परीक्षा के लिए योग्यता हासिल कर ली है।
साथ ही श्रेया ठाकुर ने भी 73.73 परसेंटाईल प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।
चयनित विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल प्राचार्या एवं स्टाफ को देते समर्पित कर उनका हार्दिक धन्यवाद किया।
इस अपार सफलता से गदगद होकर स्कूल की प्राचार्या शालिनी कान्त ठाकुर ने विद्यार्थियों, अभिभावक गण एवं स्टाफ सदस्यों को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।