बीबी जीत कौर स्कूल में पूजा- अर्चना कर मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव,
बीबी जीत कौर स्कूल में पूजा- अर्चना कर मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव,
देशआदेश
हिंदू धर्म में वसंत पंचमी के त्योहार का विशेष महत्व होता है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में वसंत पंचमी को अबूझ मुहूर्त माना जाता है।
बीबी जीत कौर स्मारक वि०मा० विद्यालय शमशेरपुर पांवटा साहिब के प्रांगण में बसंत पंचमी के उपलक्ष में विद्यालय में विद्या की देवी सरस्वती माता की पूजा अर्चना की गई।
यह जानकारी स्कूल प्रबंधक कमेटी की ओर से प्रेस नोट जारी करते हुए कहाकि विद्या माता को पीले रंग के फूल, पीले वस्त्र, पीले रंग की मिठाई का भोग लगाया गया।
उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन माता सरस्वती प्रकट हुई थीं। इसलिए वसंत पंचमी के दिन सरस्वती माता की विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है। मां सरस्वती को विद्या एवं बुद्धि की देवी माना जाता है।
इस दिन ही पूर्व विद्यालय प्रबंधक जुगल किशोर गुप्ता की मूर्ति की स्थापना विद्यालय में की गई! इस अवसर पर विद्यालय ट्रस्टी संतोष गोयल, रोशन लाल एवम विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अशोक गोयल, निरभ गुप्ता ( प्रबंधक), अशोक गुलाटी, एवम पी० सीo भण्डारी और विधालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।
बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवम अध्यापक /अधापिकाओ/एवम कर्मचारियों के लिए दोपहर के भोजन का आयोजन किया गया।