Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

पांवटा में हिप्र से.नि.पुलिस कर्मचारी कल्याण संघ की मासिक बैठक, 42 ने लिया भाग

पांवटा में हिप्र से.नि. पुलिस कर्मचारी कल्याण संघ की मासिक बैठक संपन्न, 42 ने लिया भाग: प्रधान

पुलिस थाना स्तर पर मिले मोबाइल कैंटीन की व्यवस्था, निशुल्क बस यात्रा व तय समय पर हो मेडिकल बिल की अदायगी:संघ

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब

हिमाचल प्रदेश सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी कल्याण संघ जिला सिरमौर की मासिक बैठक पांवटा साहिब में संघ के प्रधान मोहम्मद इकबाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमें जिला के 42 सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल ने बताया की पुलिस विभाग में नव नियुक्त होने वाले कॉन्स्टेबल के 8 वर्ष के अनुबंध काल है। जिसे की राज्य के अन्य कर्मचारियों की तर्ज पर 3 वर्ष करने किया जाना चाहिए।

उन्होंने सरकार से मांग की है की सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों का देहांत होने की सूरत में उचित सम्मान देने, सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों के लिए मोबाइल कैंटीन की व्यवस्था पुलिस थाना स्तर पर करने, बसों में निशुल्क यात्रा तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के मेडिकल बिल की अदायगी समय की जाये।

बैठक में निर्णय लिया गया की समस्याओं के बारे में राज्य सरकार तथा उच्च अधिकारियों से अलग से पत्राचार किया जायेगा तथा सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने तथा उनकी इन समस्याओं का समाधान करने की मांग की है।

इस दौरान संघ के सचिव बलवीर सिंह, प्रकाशचंद, मोहन सैनी,कृष्ण चंद,बलवीर सिंह, जीत सिंह आदि मौजूद थे।

Originally posted 2021-09-25 15:24:14.