Dec 27, 2024
LOCAL NEWS

समाजसेवी नितिन शर्मा की एक और पहल

समाजसेवी नितिन शर्मा की एक और पहल, 

ग्रामीण क्षेत्र के दिघाली स्कूल के सभी 52 बच्चों को भेंट की गर्म बर्दिया 

देशआदेश

सर्दी के मौसम में राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला दिघाली के 52 बच्चों को स्कूल ड्रेस के रंग और डिज़ाइन के गर्म कपड़े आबंटित किए गए।

 

 

स्कूल सेंटर हेड टीचर सुरेंद्र शर्मा, जेबीटी सरिता देवी तथा एमसी के प्रधान रूमा देवी ने बताया कि सर्द मौसम को देखते हुए समाजसेवी नितिन शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र के दिघाली स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी 52 बच्चों को गर्म बर्दिया भेंट की है।

 

उन्होंने लगभग 30 लड़के एवं 22 के लगभग लड़कियों को 52 बर्दिया निःशुल्क भेंट की।

 

सीएचटी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि सर्दी के मौसम में बच्चों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़ों की जरूरत रहती है। जिसके लिए आज मंगलवार को समाजसेवी नितिन शर्मा ने हाथ बढ़ाए और एक बड़ी वास्तविक सेवा की।

 

 

इसके लिए स्कूल स्टाफ, एसएमसी मेंबर्स व अभिभावकों ने उनका धन्यवाद व्यक्त किया।