चौधरी किरनेश जंग ने किया नवादा शिवपुर उठाऊ पेयजल योजना का भूमि पूजन
शिमला की तरह चार और शहरों में कंपनी संभालेगी पेयजल व्यवस्था, ये है योजना
पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने किया नवादा शिवपुर उठाऊ पेयजल योजना का भूमि पूजन
करीब डेढ़ करोड़ बजट से तैयार होगी उठाऊ पेजयल योजना : जितेंद्र ठाकुर
देशआदेश
पांवटा साहिब। आचार संहिता समाप्त होने पर विभागों ने अपने विकास कार्यों को फिर से शुरू करवाया है। जलशक्ति विभाग की करीब डेढ़ करोड़ लागत की नवादा शिवपुर उठाऊ पेयजल योजना तैयार होगी। इस योजना का शुक्रवार को पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने भूमि पूजन किया। योजना से शिवपुर, पट्टी नत्था सिंह व नवादा क्षेत्रों की पेयजल दिक्कतें दूर हो सकेंगी।
पूर्व विधायक व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चौधरी किरनेश जंग ने कहा कि ग्राम पंचायत शिवपुर, नवादा व पट्टी नत्था सिंह गांव समेत कुछ क्षेत्रों में गर्मियों में पेयजल दिक्कतें आती हैं।
इस क्षेत्र के करीब ढ़ाई से तीन हजार लोगों की इस नई योजना के बन जाने से पेयजल दिक्कतें दूर हो सकेंगी।
जलशक्ति विभाग के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि नवादा शिवपुर उठाऊ पेयजल योजना पर करीब डेढ़ करोड़ बजट खर्च होगा।
शुक्रवार को योजना का भूमि पूजन हुआ है। योजना के तहत बोर तथा राइजिंग मैन लाइन बिछेगी।
इस योजना का जल संग्रहण टैंक शिवपुर में तैयार होगा। दो माह के भीतर इस योजना कार्य को पूरा करने का प्रयास होगा।
इस अवसर पर सहायक अभियंता श्याम सिंह पुंडीर, पूर्व प्रधान जसपाल सिंह, अजरू खान,पूर्व प्रधान कमल जीत सिंह, धनवीर सिंह, मास्टर प्रीतम सिंह,पूर्व प्रधान मनजीत सिंह, मखन सिंह, जोगा सिंह आदि लोग मौजूद रहे
शिमला की तरह चार और शहरों में कंपनी संभालेगी पेयजल व्यवस्था, ये है योजना
राजधानी शिमला की तरह प्रदेश के चार और बड़े शहरों की पेयजल व्यवस्था अब कंपनी को सौंपने की तैयारी है। मंडी, धर्मशाला, सोलन और पालमपुर शहर में भी अब पेयजल व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। शिमला की तर्ज पर इन शहरों में पानी की आपूर्ति का जिम्मा जल प्रबंधन निगम लिमिटेड संभालेगी।
कई साल से फाइलों में अटके इस प्रस्ताव को अब धरातल पर उतारने की तैयारी है। विश्वबैंक के साथ मिलकर इन शहरों में पानी की व्यवस्था सुधारी जाएगी। शिमला दौरे पर आई विश्वबैंक की टीम ने शुक्रवार को शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह के साथ बैठक की।
शहर में जल्द काम शुरू करने के निर्देश
विश्व बैंक टीम की अगुवाई कर रही कारमेन और प्रतिनिधि तनुज माथुर ने शिमला शहर की पेयजल योजना पर भी मंत्री से बात की। कहा कि अभी तक किए गए काम से बैंक संतुष्ट है। मंत्री को शिमला शहर में 24 घंटे पानी देने के लिए होने वाले काम को जल्द शुरू करने को कहा। विश्वबैंक की मदद से शिमला शहर के लिए सतलुज से पानी लाया जा रहा है।