Sep 16, 2024
LOCAL NEWS

भगानी: इस सोसायटी ने जरूरतमंद बच्चों को बांटे स्वेटर

हेल्पिंग हैंड सोसायटी और पेनन इमिग्रेशन ने जरूरतमंद बच्चों को बांटे स्वेटर:रामपाल

न्यूज़ देशआदेश

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भगानी में आज हेल्पिंग हैंड सोसायटी और पेनन इमिग्रेशन द्वारा प्रायोजित शिक्षा कैंपेन के तहत बच्चों को स्वेटर वितरित किए।

सोसायटी के सदस्यों परविन्दर कौर इंजीनियर नवनीत सिंह सैणी और मोना शर्मा ने विद्यालय के छठी से आठवीं कक्षा तक के सभी बच्चों को स्वेटर बांटे।

बताते चले कि यह सोसायटी सरकारी विद्यालयों के जरुरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री, स्वेटर, जूते एवं चिकित्सकीय सहायता प्रदान करते रहते हैं।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रवक्ता श्रीमती जितेन्द्र कौर कोहली एवं डा गोपी चंद शर्मा ने भी अपने विचार रखे। प्रधानाचार्य रामपाल चौधरी  ने इस नेक कार्य के लिए सोसायटी का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर  अनीता ठाकुर, सारिका गुप्ता,  अंजली सिंघला,  एल आर कांटा, रजनेष कुमारी ,पूनम मेहता, नरेश कुमार, राजेश कुमार,  गुरमीत सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।