नववर्ष के जश्न के लिए हिमाचल-उत्तराखंड तैयार, उमड़े सैलानी
New Year Celebration: नववर्ष के जश्न के लिए हिमाचल-उत्तराखंड तैयार, उमड़े सैलानी; आज शाम DJ की धुन पर झूमेंगे
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
नए साल के जश्न के लिए हिमाचल पूरी तरह तैयार है। हिमाचल में हुई भारी बर्फबारी के बाद लाखों सैलानियों के हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर उमड़ने की उम्मीद है। नए साल का जश्न मनाने के बाद सैलानी और हिमाचल के लोग प्रदेश के शक्तिपीठों में माथा टेक कर दिन की शुरूआत करेंगे। श्री नयना देवी में आज रात दो बजे से ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों के कपाट खोल दिए जाएंगे। नए साल के इस्तकबाल के लिए शिमला, मनाली, चायल, कसौली, डलहौजी सहित अन्य पर्यटन स्थलों के अधिकांश होटल पैक हो चुके हैं। आज शाम प्रदेश के पर्यटन विकास निगम के और निजी होटलों में विशेष कार्यक्रम होंगे।
होटलों में न्यू ईयर पार्टी, डांस एंड डाइन सहित अन्य प्रतियोगिताएं होंगी। चायल, मनाली, धर्मशाला न्यू ईयर क्वीन भी चुनी जाएंगी। सोमवार को भारी संख्या में पर्यटक हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर पहुंचे। बीते एक सप्ताह से शिमला आने वाली सभी ट्रेनें पैक होकर शिमला पहुंची। शिमला आने वाली एचआरटीसी और पर्यटन विकास निगम की लग्जरी और सामान्य बसें भी पैक होकर पहुंच रही है। हजारों की संख्या में टैक्सियां भी रोज शिमला में प्रवेश कर रही हैं। मनाली में भी पर्यटक वाहनों की संख्या भी भारी इजाफा हुआ है।
बर्फबारी से बढ़ गया सैलानियों का क्रेज
फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी से हिमाचल में नए साल का जश्न मनाने का क्रेज और अधिक बढ़ गया है। होटलों में नए साल का जश्न मनाने की खास तैयारियां की गई हैं। जनवरी माह के पहले सप्ताह तक प्रदेश में सैलानियों की खूब रौनक रहेगी।
फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी से हिमाचल में नए साल का जश्न मनाने का क्रेज और अधिक बढ़ गया है। होटलों में नए साल का जश्न मनाने की खास तैयारियां की गई हैं। जनवरी माह के पहले सप्ताह तक प्रदेश में सैलानियों की खूब रौनक रहेगी।
नववर्ष के जश्न के लिए नैनीताल तैयार
नववर्ष के जश्न के लिए नैनीताल सज चुका है और होटलों की ओर से तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। शहर के अधिकतर बड़े होटलों में शतप्रतिशत कमरे पैक हैं। इन होटलों के पैकेज में आकर्षक कार्यक्रम और गीत-संगीत की धूम आज शाम देखने को मिलेगी।
नववर्ष के जश्न के लिए नैनीताल सज चुका है और होटलों की ओर से तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। शहर के अधिकतर बड़े होटलों में शतप्रतिशत कमरे पैक हैं। इन होटलों के पैकेज में आकर्षक कार्यक्रम और गीत-संगीत की धूम आज शाम देखने को मिलेगी।
नैनीताल में सोमवार को हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे। होटलों की ओर से लाइव म्यूजिक के साथ ही गाला डिनर व डीजे की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता भी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि मॉल रोड, ठंडी सड़क समेत नगर के कई हिस्सों को बिजली की मालाओं से सजाया गया है। इस वर्ष मॉल रोड पर 10 गैस हीटर की भी व्यवस्था की गई है।
रिज पर ही मनेगा नया साल का जश्न, होटलों में होंगी पार्टियां
पहाड़ों की रानी शिमला में नए साल के जश्न के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। रिज मैदान पर नए साल के जश्न मनाने के लिए होटल कारोबारियों ने विशेष इंतजाम किए हैं। होटलों में विशेष पार्टियों में नामी कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। पर्यटक डीजे की धुनों पर थिरकेंगे। डाइन एंड डांस के साथ गाला डिनर (ड्रिंक रिसेप्शन, बैठकर डिनर और मनोरंजन शामिल रहता है) का बंदोबस्त होगा। 31 दिसंबर के लिए हिमाचल पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के होटलों में ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी तक पहुंच है। इसके साथ ही शहर से सटे तकरीबन सभी छोटे-बड़ेे होटलों में 80 से 90 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी (कमरे बुक) है। होटलों में एडवांस बुकिंग जोरों पर चल रही है।
पहाड़ों की रानी शिमला में नए साल के जश्न के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। रिज मैदान पर नए साल के जश्न मनाने के लिए होटल कारोबारियों ने विशेष इंतजाम किए हैं। होटलों में विशेष पार्टियों में नामी कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। पर्यटक डीजे की धुनों पर थिरकेंगे। डाइन एंड डांस के साथ गाला डिनर (ड्रिंक रिसेप्शन, बैठकर डिनर और मनोरंजन शामिल रहता है) का बंदोबस्त होगा। 31 दिसंबर के लिए हिमाचल पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के होटलों में ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी तक पहुंच है। इसके साथ ही शहर से सटे तकरीबन सभी छोटे-बड़ेे होटलों में 80 से 90 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी (कमरे बुक) है। होटलों में एडवांस बुकिंग जोरों पर चल रही है।