Nov 21, 2024
Latest News

बाता नदी पर स्थापित होंगे बिजली के छोटे-छोटे प्रोजेक्ट : सुखराम चौधरी

बाता नदी पर स्थापित होंगे बिजली के छोटे-छोटे प्रोजेक्ट : सुखराम चौधरी

ऊर्जा मंत्री ने माजरा नहर के जीर्णोद्वार को लेकर किया भूमि पूजन

 न्यूज देश आदेश पांवटा साहिब 

पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या न हो इसके समाधान के लिए बाता नदी पर बिजली के छोटे-छोटे प्रोजेक्ट स्थापित होंगे। यह बात ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पीपलीवाला में माजरा नहर के रखरखाव एवं जीर्णोद्धार के शिलान्यास एवं भूमि पूजन के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 25 वर्षों में बाता माजरा नहर में सिंचाई के पानी का अभाव था।

वर्तमान सरकार ने सौर ऊर्जा संचालित 2 करोड़ 50 लाख की लागत से 11 ट्यूबवेल द्वारा इस क्षेत्र की सिंचाई के लिए बाता माजरा नहर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। जिससे जोहड़ो, किरतपुर, पुरुवाला, कांसीपुर, टोका अमरगढ़, संतोषगढ़ व बल्लूवाला क्षेत्र के लोग लाभांवित होंगे। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, पांवटा पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार व राहुल चौधरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Originally posted 2022-01-03 02:15:56.