सोमवार को गुरुद्वारा श्री भंगानी साहिब में निकलेगा फतेह मार्च नगर कीर्तन
सोमवार को गुरुद्वारा श्री भंगानी साहिब में निकलेगा फतेह मार्च नगर कीर्तन

देशआदेश मीडिया
दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के भंगानी साहिब प्रथम धर्म युद्ध फतेह तथा उनके बड़े सुपुत्र साहिबजादा बाबा अजीत सिंह के जन्मदिवस पर गुरुद्वारा श्री भंगानी साहिब में सोमवार 10 फरवरी को फतेह मार्च नगर कीर्तन निकलेगा।



गुरुद्वारा श्री भंगानी साहिब, तीरगढ़ी साहिब, गुरुद्वारा चरण निवास आदि में इसको लेकर तैयारियां जोरो शोरो पर चल रही है। इसके लिए
गांव भंगानी साहिब में विशाल नगर कीर्तन और कीर्तन दरबार सजाए गए। जिसमें देश-विदेश में बसते पंजाबियों और क्षेत्र की बड़ी संख्या में संगत शामिल होगी।

बाबा दिलबाग सिंह और ग्रंथि बाबा अमरजीत सिंह ने कहा कि कमेटी ने अलग-अलग स्थान पर नगर कीर्तन में हाजरी लगवाई। उन्होंने भंगानी साहिब से पांवटा साहिब तक मुख्य सड़क मार्ग पर बहता घरों का गंदा पानी, गहरे ऊबड़ खाबड़ गड्ढे, उड़ती धूल मिट्टी, तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही आदि पर चिंता जताई।
उन्होंने संबंधित विभाग से सड़क मार्ग को शीघ्र संवारने की भी मांग की। उम्मीद भी की कि विभाग धार्मिक कार्यक्रमों को देखते हुए इसमें सुधार की गुंजाइश जरूर देखने को मिलेगी।
इस बारे एसडीएम पांवटा साहिब से भी गुरुद्वारा कमेटी भंगानी साहिब का एक प्रतिनिधिमंडल मिला तथा पुलिस प्रशासन की सेवा एवं सहयोग की मांग की।
इसके अलावा प्रशासन को भी फतेह मार्च में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया है।
