Jul 11, 2025
LOCAL NEWS

द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में भारत विकास परिषद द्वारा सम्मान समारोह आयोजित

*द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में भारत विकास परिषद द्वारा सम्मान समारोह आयोजित*

पांवटा साहिब:  द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल तारुवाला में भारत विकास परिषद द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसे गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के रूप में मनाया गया।

 

 

 

इस अवसर पर, हिंदी शिक्षिका बबीता रानी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

 

 

 

इसके अलावा, कक्षा ग्यारवाही के छात्रों में मान्या शर्मा, अभय राणा और माणिक शर्मा को उनके अच्छे शैक्षिक और पाठ्येतर गतिविधियों में प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की प्रिंसिपल ममता सैनी ने शिक्षकों की सराहना की और कहा कि वे अपने छात्रों को उत्कृष्टता की दिशा में प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

 

 

 

 

विद्यालय के निदेशक ललित शर्मा और निदेशिका एकेडमिक्स अंजू अरोड़ा ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर भारत विकास परिषद पांवटा साहिब शाखा के प्रधान श्री अनिल सैनी, संगठन सचिव अजय शर्मा, पर्यावरण संयोजक अमित भटनागर, शाखा की महिला संयोजक श्रीमती शक्ति भटनागर, सदस्य जीवन प्रकाश जोशी और डॉ. संजय गुप्ता उपस्थित थे।

 

 

 

 

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *