Apr 6, 2025
LOCAL NEWS

अपने जन्म दिन पर प्रदीप चौहान ने बच्चों को बांटे पेन और कॉपियां

अपने जन्म दिन पर प्रदीप चौहान ने बच्चों को बांटे पेन और कॉपियां

देशआदेश

 

ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला से ताल्लुक रखने वाले
समाजसेवी व पांवटा साहिब कांग्रेस के पूर्व में भंगानी जोन के अध्यक्ष रहे प्रदीप चौहान ने आज अपने जन्मदिवस पर उच्च विद्यालय सालवाला में जरूरतमंद बच्चों को कॉपी व पेन भेंट की।

 

यह जानकारी एसएमसी प्रधान मीरा देवी एवं सालवाला स्कूल अध्यापक मुकुल पठनिया, विक्की चौधरी, पंकज ने दी है। उन्होंने प्रदीप चौहान का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक गतिविधियों में प्रदीप का हमेशा से ही सहयोग रहता है।

 

इससे पहले भी उन्होंने स्कूल के लिए कई बार योगदान किया है।
वहीं, समाजसेवी प्रदीप चौहान ने लोगों एवं बच्चों से भी अपील की सबको अपने जन्मदिन पर पार्टी करने के बजाय जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।

 

 

 

इस दौरान उन्होंने सकूल प्रिंसिपल एवं स्टॉफ का धन्यवाद किया व साथ ही भविष्य में हर संभव मदद का विश्वास किया।