प्रदीप चौहान ने अपने जन्मदिवस पर जरूरतमंद बच्चों को भेंट की कॉपी और पेन
समाजसेवी ने अपने जन्मदिवस पर उच्च विद्यालय सालवाला में जरूरतमंद बच्चों को भेंट की कॉपी और पेन

देशआदेश मीडिया
ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला से ताल्लुक रखने वाले समाजसेवी व पांवटा साहिब कांग्रेस के पूर्व में भंगानी जोन के अध्यक्ष रहे प्रदीप चौहान ने आज अपने जन्मदिवस पर उच्च विद्यालय सालवाला में जरूरतमंद बच्चों को कॉपी व पेन भेंट की।


यह जानकारी एसएमसी प्रधान मीरा देवी एवं सालवाला स्कूल अध्यापक मुकुल पठनिया, विक्की चौधरी, पंकज ने दी है।




उन्होंने प्रदीप चौहान का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक गतिविधियों में प्रदीप का हमेशा से ही सहयोग रहता है।
इससे पहले भी उन्होंने स्कूल के लिए कई बार योगदान किया है।
वहीं, समाजसेवी प्रदीप चौहान ने लोगों एवं बच्चों से भी अपील की सबको अपने जन्मदिन पर पार्टी करने के बजाय जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।
इस दौरान उन्होंने स्कूल स्टॉफ का धन्यवाद किया व साथ ही भविष्य में हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया ।
फोटो:जन्म दिन पर प्रदीप चौहान उच्च विद्यालय सालवाला में बच्चों को पेन और कॉपी भेंट करते