Mar 14, 2025
CRIME/ACCIDENT

उद्योगपति से की मारपीट, फिरौती की मांग के लगे आरोप

Himachal News: भाजयुमो के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता समेत 4 लोगों ने उद्योगपति से की मारपीट, फिरौती की मांग के आरोप

Himachal Una 4 people including former state spokesperson of BJYM beat up industrialist

 

 

पंजाब-हिमाचल की सीमा पर स्थित अजौली मोड़ के एक रेस्टोरेंट में रात को खाना खाकर लौट रहे उद्योगपति और उसकी पत्नी के साथ भाजयुमो के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं ऊना के ललड़ी से जिला परिषद सदस्य कमल सैनी समेत चार लोगों ने मारपीट की।

 

 

इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हुआ है। इसके बाद नंगल पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

हमला करने के कथित आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इसकी पुष्टि डीएसपी नंगल कुलवीर सिंह ने की।

मारपीट का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि एक कार में सवार होकर आए तीन-चार अज्ञात लोगों ने रेस्टोरेंट से खाना खाकर वापस जा रहे पति-पत्नी पर लात-घूंसों के अलावा खाली बोतलों से हमला कर दिया।

पीड़ित राजेश गुप्ता ने कहा कि वह दिल्ली का रहने वाला है और गुड़गांव सहित जिला ऊना के गांव सिंगा में भी उसकी फैक्ट्री चल रही है। जबसे उसने जिला ऊना के गांव सिंगा में फैक्ट्री लगाई है, तभी से हमलावरों का लीडर उससे यह कहते हुए फिरौती मांग रहा था कि अगर हिमाचल में फैक्ट्री चलानी है तो उसे पांच लाख देने होंगे। 

इसकी शिकायत भी पुलिस से की थी। लेकिन, तंग आकर फैक्ट्री में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को उनका बनते पैसे देकर कुछ समय के लिए फैक्ट्री बंद कर दी। लेकिन, उक्त नेता की धमकियों का सिलसिला लगातार जारी रहा।
सात फरवरी को जब वह अपनी पत्नी अनु गुप्ता और भाई के साथ रेस्टोरेंट से खाना खाकर निकले तो चार लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। उसकी पत्नी व भाई उसे बचाने आए तो हमलवरों ने उनकी भी जमकर पिटाई की।

उधर, डीएसपी कुलवीर सिंह ने कहा कि थाना प्रभारी नंगल इंस्पेक्टर राहुल शर्मा व नया नंगल पुलिस चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सरताज सिंह को मौके पर भेजा। तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

पीड़ित राजेश गुप्ता की पत्नी के बयानों के आधार पर भाजयुमो के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं ललड़ी वार्ड के जिला परिषद सदस्य कमल सैनी सहित चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापे मार रही है। कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई

 

Oplus_131072