उद्योगपति से की मारपीट, फिरौती की मांग के लगे आरोप
Himachal News: भाजयुमो के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता समेत 4 लोगों ने उद्योगपति से की मारपीट, फिरौती की मांग के आरोप


पंजाब-हिमाचल की सीमा पर स्थित अजौली मोड़ के एक रेस्टोरेंट में रात को खाना खाकर लौट रहे उद्योगपति और उसकी पत्नी के साथ भाजयुमो के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं ऊना के ललड़ी से जिला परिषद सदस्य कमल सैनी समेत चार लोगों ने मारपीट की।



इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हुआ है। इसके बाद नंगल पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हमला करने के कथित आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इसकी पुष्टि डीएसपी नंगल कुलवीर सिंह ने की।
मारपीट का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि एक कार में सवार होकर आए तीन-चार अज्ञात लोगों ने रेस्टोरेंट से खाना खाकर वापस जा रहे पति-पत्नी पर लात-घूंसों के अलावा खाली बोतलों से हमला कर दिया।
उधर, डीएसपी कुलवीर सिंह ने कहा कि थाना प्रभारी नंगल इंस्पेक्टर राहुल शर्मा व नया नंगल पुलिस चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सरताज सिंह को मौके पर भेजा। तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
