Oct 15, 2024
CRIME/ACCIDENT

पुलिस थाना पुरुवाला की भगानी-सिंघपुरा मार्ग पर गश्त, 20 लीटर अवैध शराब सहित आरोपी काबू

पुलिस थाना पुरुवाला की भगानी-सिंघपुरा मार्ग पर गश्त, 20 लीटर अवैध शराब सहित आरोपी काबू

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब

पुलिस ने भगानी-सिंघपुरा मार्ग पर गश्त के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब सहित उस व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

एसआई प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस कर्मचारी गश्त के दौरान गांव सिंघपुरा-गुरूवाला के पास मौजूद थे। जंगल की तरफ से एक सुनसान रास्ते से एक युवक पीठ पर थैला उठाकर पुलिस जवान को दिखाई दिया जिसको पुलिस ने संदेह के तौर पर तलाशी लेने को रुकवाया। पुलिस को पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम राकेश कुमार(32) पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम सिंहपुरा तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश बताया।

तलाशी में उसके पिट्ठू से 20 लीटर अवैध शराब से भरी कैनी बरामद की गई। थाना पुरुवाला की पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर किया है। डीएसपी बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुश्टि की है।

Originally posted 2022-01-11 15:19:37.