उद्योगपति बोले-बिजली दरें बढ़ने से प्रदेश में घटते जा रहे निवेशक
परवाणू के उद्योगपति बोले-बिजली दरें बढ़ने से प्रदेश में घटते जा रहे निवेशक

अब जिले के निजी की तर्ज पर सरकारी स्कूलों की भी होगी ब्रांडिंग


सरकारी विद्यालयों में छात्रों की निरंतर घटती संख्या को बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग ने एक नई पहल शुरू की है। जिसके तहत निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों की भी ब्रांडिंग की जाएगी। जिसमें स्कूल मुख्याध्यापक समेत अन्य शिक्षक सोशल मीडिया, पंफ्लेट, स्लोगन समेत अन्य गतिविधियों से अभिभावकों को बच्चों को सरकारी स्कूल में ही दाखिला दिलवाने के लिए प्रेरित करेंगे। इसमें स्कूल अपनी उपलब्धियों का पंफ्लेट बनाकर उसे वितरित भी कर सकते है।

उप जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा जिला सोलन राजकुमार पराशर ने बताया कि शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत जिले के प्रत्येक स्कूल में अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए विशेष मुहिम शुरू की जा रही है।
स्कूल मुखियाओं को आदेश दिए है कि वह अपने स्कूल की उपलब्धियों का ब्योरा तैयार कर उसे सोशल मीडिया, पंफ्लेट पर तैयार कर बच्चों को सरकारी स्कूलों में ही प्रवेश दिलाने के लिए प्रेरित करना होगा।
इसके अलावा स्कूल की टीमें गांव में रैली निकाल और घर-घर जाकर कर अभिभावकों को जागरूक कर सकते हैं। जिसमें वह सरकारी स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं और लाभों के बारे में बता सकते है।
इसमें एमडीएम, पोषण आहार योजना, निशुल्क वर्दी, निशुल्क किताबें, बेहतरीन फर्नीचर, आधुनिक लैब, आईटी लैब जोकि कई स्कूलों में पहली कक्षाओं से शुरू की गई है समेत स्मार्ट कक्षाओं की भी जानकारी दे सकते है।