शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर बोले- बोर्ड विद्यार्थियों को पढ़ाएगा हिमाचल का इतिहास
Himachal News: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर बोले- बोर्ड विद्यार्थियों को पढ़ाएगा हिमाचल का इतिहास

देशआदेश
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सूबे के विद्यार्थियों को हिमाचल के इतिहास के बारे में अवगत करवाएगा। इसके लिए पाठ्यक्रम में संशोधन कर इतिहास को दर्शाने वाले विषय शामिल किए जाएंगे। यह बात शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की धर्मशाला में हुई रिव्यू बैठक के बाद पत्रकारवार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा को लेकर कई अहम फैसले लिए हैं। कम संख्या वाले स्कूलों को मर्ज कर अन्य स्कूलों में सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मर्ज हुए स्कूलों के खाली पड़े भवनों को कोई भी विभाग या संस्था अपने प्रयोग के लिए ला सकती है, ऐसी सरकार ने व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि शिक्षा बोर्ड ने पिछले दो-ढाई साल में कुछ हट कर कार्य किया है, जोकि प्रशंसनीय है।





शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सभागार में बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। शिक्षा मंत्री ने शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों से उनके कार्यों का ब्योरा लेते हुए, शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम को तैयार करते समय बच्चों का समग्र विकास ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए वर्षभर कड़ी मेहनत करते हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं से जुड़े सभी कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरती जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर सजग है और उनसे जुड़े पहलुओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहनीय नहीं है। पेपर सेटिंग और पेपर चेकिंग की व्यवस्था में पारदर्शिता का पूरा ध्यान दिया जाए। साथ ही निरंतर इस प्रक्रिया में रोटेशन की जाए। इन प्रक्रियाओं से संबंधित कहीं भी कोई सुधार की आवश्यकता हो तो उसे तुरंत करें।
रोहित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को अपनी सार्थकता और गुणवत्ता बढ़ाने की ओर भी ध्यान देना चाहिए। हमें देश के अन्य स्कूल बोर्डों को स्टडी कर उनमें से श्रेष्ठ चीजों को अपने पाठ्यक्रमों और व्यवस्थाओं को अपनी कार्यप्रणाली में सम्मिलित करना चाहिए। बच्चों के समग्र विकास के लिए उन्हें योग, सांस्कृतिक पहलू, भाषा, खेलकूद और हिमाचल से जुड़ी जानकारी उपलब्ध हो इसके लिए भी पाठ्यक्रम में प्रयास करने चाहिए। उन्होंने सब्जेक्टिविटी से ज्यादा ओब्जेक्टिविटी पर बल देने को कहा।
टॉपर्स से स्थापित किया संवाद
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा के टाॅपर्स के साथ वर्चुअल संवाद भी किया। उनके अनुभवों और कॅरिअर के बारे में विस्तार से बातचीत की। शिक्षा मंत्री सभी टाॅपर्स को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में इसी तरह से मेहनत कर अभिभावकों एवं शिक्षकों का नाम रोशन करें।
31 मई को हो सकती है शिक्षा बोर्ड की बीओडी
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की करीब ढ़ाई वर्ष बाद बीओडी गठित हुई है। अब इस बीओडी की बैठक 31 मई को प्रस्तावित की गई है। इस बैठक में छात्र और कर्मचारी हित में कई फैसलों पर मुहर लगने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा बोर्ड की बीओडी का गठन पिछले ढाई साल से नहीं हुआ था। वहीं अब सरकार ने बीओडी का गठन कर दिया है और अब इसकी बैठक के लिए 31 मई की तिथि निर्धारित की गई है।