May 21, 2025
CRIME/ACCIDENT

पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, दो बदमाश गिरफ्तार, दो बाइकें भी बरामद

पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 24 घंटे के भीतर दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, दो बाइकें भी बरामद:DSP

देश आदेश पांवटा साहिब

पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने बाइक चोरों के गिरोह का खुलासा कर 24 घंटे दो बाइकें बरामद की हैं। साथ ही दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
गिरिपार क्षेत्र के पुलिस थाना पुरुवाला में बाइक चोरी के मामले सामने आए थे। पुलिस बाइक चोरों के गिरोह पर नजर रखे थी। रविवार को पुलिस ने 24 घंटे में मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में
दो अभियुक्त पवन कुमार निवासी नवागांव माजरा तथा
परमजीत निवासी मटकमाजरी, माजरा को हिरासत में लिया है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चोरी की दो बाइकें भी बरामद की हैं।
पुलिस थाना पुरुवाला ने बताया कि पकड़े गए बदमाश चोरी कर बाइकों को सस्ते दामों पर बेचते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस गहनता से जांच में जुटी है।

Originally posted 2021-12-12 15:54:57.