डेढ़ वर्षीय मासूम को है O+ve खून की आवश्यकता
डेढ़ साल के बच्चे के लिए खून की आवश्यकता, फॉर्टिस अस्पताल मोहाली में चल रहा ईलाज
न्यूज़ देशआदेश
हिमाचल राज्य के जिला सिरमौर गिरिपार क्षेत्र के कांटी मशवा पंचायत के झलोटी गांव के एक डेढ़ वर्षीय पीड़ित बच्चे को ब्लड ग्रुप O+ve की जरुरत है।
बच्चा अभिक के दिल में छेद बताया गया जिसका पिछले कुछ दिनों से रोटरी क्लब पांवटा साहिब के मदद से फॉर्टिस अस्पताल मोहाली से उपचार चल रहा है।
19 सितंबर को बच्चे को जांच के लिए फॉर्टिस अस्पताल मोहाली ले गए थे। जहां चिकित्सकों ने पीड़ित को 26 सितंबर 2023 को ऑपरेशन करने का समय दिया है।
साथ ही 04 यूनिट O+ खून के 11:00 AM तक प्रबंध करने के लिए बोला है।
इसके लिए पीड़ित परिवार असमर्थ है, लेकिन समाजसेवी, सोशल वेलफेयर, मीडिया, donater आदि के प्रयासों से पीड़ित बच्चे के लिए यह कार्य जल्द ही आसान व सफल होता जा रहा है।
पीड़ता के मददगारों ने गुहार लगाई कि कोई भी रक्तदाता कहीं से भी मोहाली जाने का समय निकाल सके तो जरुर मदद करें।
इसके लिए कोई भी रक्तदाता संपर्क करना चाहे तो कृपया मेरे मोबाइल नंबर 9418229027 पर भी संपर्क कर सकते है।