Oct 18, 2024
Latest News

प्राचीन नाग देवता मंदिर प्रांगण में क्रिकेट खेल प्रतियोगिता शुरू, सतपाल सिंह फौजी ने किया शुभारंभ

प्राचीन नाग देवता मंदिर प्रांगण में क्रिकेट खेल प्रतियोगिता शुरू, सतपाल सिंह फौजी ने किया शुभारंभ

देश आदेश पांवटा साहिब

गिरिपार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ऐतिहासिक श्री नाग देवता मंदिर मैदान में सेवा समिति अम्बीवाला-पुरूवाला की ओर से इस बार भी दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया गया, जिसका शुभारंभ सतपाल सिंह फौजी ने किया। जिसमें पांवटा, आंजभोज समेत श्री रेणुका जी की 12 टीमें भाग ले रही है।


समिति अध्यक्ष प्रदीप कुमार, विशाल शर्मा, अच्छर सिंह आदि ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच अंबिवाला और धारटीधार के बीच हुआ। अंबिवाला टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी शुरू की। उन्होंने 6 ओवर में 62 रनों के स्कोर खड़ा किया, जिसमें मुकुल ने 37 तथा विक्रम ने रनों के योगदान दिया।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी धारटीधार क्षेत्र की टीम ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए मात्र 5 वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 65 रन प्राप्त कर जीत दर्ज कर ली। जिसमें सबसे ज्यादा रन संजू ने 41 रनों का योगदान दिया।
इस अवसर विक्रम, विशाल, राजेश, प्रदीप कुमार,  सुरेन्द्र, राहुल, मुकुल, विक्रम, विनोद, सुरेश, संजू आदि उपस्थित रहे।

Originally posted 2022-02-13 17:01:28.