Sep 8, 2024
Latest News

संगड़ाह:लोक नृत्य में नघेता विद्यालय ने मारी बाजी

संगड़ाह: लोक नृत्य में नघेता विद्यालय ने मारी बाजी

छात्र वर्ग के मुक़ाबले में जिले में पाया प्रथम स्थान: नेगी

न्यूज़ देशआदेश

राजकीय वरिष्ठ विद्यालय लुधियाना संगड़ाह में आयोजित जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता के लड़कों ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले भर में प्रथम स्थान प्राप्त है।इन छात्रों ने न केवल विद्यालय का अपितु पूरे इलाके का नाम रोशन किया है।

बता दें की इन छात्रों को इस काबिल तैयार करने में DPE राजेश चौहान का सराहनीय योगदान रहा है। विद्यालय पहुंचने पर इन बच्चों का भव्य स्वागत हुआ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप सिंह नेगी जी ने सभी बच्चों को बधाई दी। उन्होंने बताया की इस लोक नृत्य को तैयार करने में बच्चों की जी तोड़ मेहनत, DPE राजेश चौहान का योगदान था समस्त स्टाफ का सहयोग रहा है।

उन्होंने कहा की ये वही विद्यालय है जो लोक नृत्य में राष्ट्र स्तर पर प्रथम रह चुका है और हमें इस बार भी पूरी उम्मीद है की हमारे विद्यालय के छात्र राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता तक अवश्य पहुंचेंगे।