Nov 21, 2024
CRIME/ACCIDENT

रविवार को कमजोर पड़ गया मानसून, ऑरेंज अलर्ट में भी खिली रही धूप

 

स्कूटी सवार युवक-युवती से 7.1 ग्राम चिट्टा बरामद

 

हिमाचल प्रदेश में रविवार को मानसून कमजोर पड़ गया। खराब माैसम के ऑरेंज अलर्ट में भी धूप खिली रही और उमस बढ़ गई। 1 और 2 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 3 से 6 जुलाई तक यलो अलर्ट है।

 

रविवार को पांवटा में 4, मंडी, जोगिंद्रनगर, धर्मशाला, कांगड़ा, धर्मपुर में 1-1 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।

 

 युवक-युवती से 7.1 ग्राम चिट्टा बरामद

 

राष्ट्रीय राजमार्ग-07 पर सैनवाला के समीप पुलिस ने एक स्कूटी सवार युवक-युवती से 7.1 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। दोनों की पहचान प्रीति और अनुज निवासी नाहन के तौर पर हुई है।

 

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की। पुलिस ने तलाशी के दौरान दोनों आरोपी युवक-युवती से 7.1 ग्राम चिट्टा बरामद किया और दोनों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की।