खालिस्तानी झंडे लगाने के मामले में सरकार से मांगा इस्तीफा
खालिस्तानी झंडे लगाने के मामले में सरकार से मांगा इस्तीफा
देश आदेश
आम आदमी पार्टी सिरमौर ने प्रदेश सरकार से इस्तीफे की मांग की है। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि जो सरकार विधानसभा की सुरक्षा न कर सके, वह जनता को कैसे बचाएगी। पार्टी पदाधिकारियों ने इस मामले में महामहिम राष्ट्रपति से भी दखल देने की मांग की है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी सिरमौर का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त से मिला।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सुभाष शर्मा, अनिंद्र सिंह नोटी, विनोद कुमार, सोहन सिंह, अमरजीत सिंह, रघुवीर सिंह, अरुण सिंह, अमरजीत सिंह, वरुण आदि महामहिम राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा।
इसके माध्यम से पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि विधानसभा परिसर के बाहर खालिस्तानियों के झंडे लगाए जाने की घटना बेहद शर्मनाक है। सरकार के रहते विधानसभा जैसे अतिसुरक्षित क्षेत्र में खालिस्तान के झंडे लगाना और भी शर्मनाक है। सरकार को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार या तो कमजोर पड़ चुकी है या फिर सरकार के ही कुछ लोग मुख्यमंत्री से नाखुश हैं।