Dec 26, 2024
HIMACHAL

‘बदला-बदली की भावना से काम कर रही सुक्खू सरकार

Sukhram Chaudhary: ‘बदला-बदली की भावना से काम कर रही सुक्खू सरकार, चालक और परिचालक के खिलाफ बैठा दी जांच’

former minister Sukhram Chaudhary on sukhu government
देशआदेश

भाजपा के शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी एवं पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा है कि वर्तमान सुक्खू सरकार बदला-बदली की भावना से काम कर रही है।

 

 

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस फेल, विकास ठप और जनता त्रस्त है। इस फेल सरकार के नेता जश्न मनाने चले हैं। इस सरकार को जश्न मनाने का कोई अधिकार नहीं है।

 

 

एचआरटीसी की एक बस में राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं के खिलाफ ऑडियो चलाने के मामले में एचआरटीसी प्रबंधन ने बस के चालक और परिचालक के खिलाफ जांच बैठा दी है। दोनों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

सुखराम चौधरी ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर एचआरटीसी शिमला लोकल डिपो ने बस चालक और परिचालक से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा। यह केवल कांग्रेस सरकार में ही हो सकता है, जहां कांग्रेस के नेता मात्र एक परिवार की भक्ति कर अपनी राजनीतिक रोटियां सकते हैं।
उन्होंने कहा कि एक परिवार की इतनी भी क्या अंधभक्ति हो गई है, जिसको लेकर वे छोटे-छोटे लोगों को परेशान कर रहे हैं। पहले हिमाचल प्रदेश में समोसे की जांच तो शांत नहीं हुई, अब चालक और परिचालकों पर भी जांच शुरू हो गई है।
सुखराम चौधरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विकास कार्य ठप हैं। केवल मात्र योजनाओं को बंद करने का काम चल रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं के नजरिये से हिमाचल पिछड़ रहा है। जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद किया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश में इतना काम करने को है पर इस सरकार को उल्टी जांच बढ़ाने का कार्य ही है। इससे हिमाचल की छवि पूरे देश भर में खराब हो रही है और इससे मुख्यमंत्री और उनके मित्र मंडली को कोई लेना देना नहीं है।