सतौन और कमरऊ में खुलेंगे पुस्तकालय:
देश आदेश
पांवटा साहिब। शिलाई विधानसभा क्षेत्र में दो पुस्तकालयों का निर्माण किया जाएगा। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) योजना से गिरिपार क्षेत्र सतौन और कमरऊ पंचायत में यह पुस्तकालय बनेगी।
जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने बताया कि डीएमएफटी फंड से 14-14 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। जिससे क्षेत्र के हजारों युवाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
क्षेत्र के लोगों ने इस कार्य के लिए जिलाधीश और जिला खनन अधिकारी का आभार प्रकट किया है।
जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की स्थापना खान एवं खनिज (विकास एवं विनियम) संशोधित अधिनियम 2015 के तहत सन 2015 में की गई थी। इसकी स्थापना का उद्देश्य खनन संबंधित कार्यों से प्रभावित व्यक्तियों और क्षेत्र के लिए विकास कार्य करना है। यह एक गैर लाभकारी ट्रस्ट है। इस ट्रस्ट में खनन रॉयल्टी की 30 फीसदी अतिरिक्त राशि जमा होती है, जिससे खनन पट्टेदार जमा करवाता है। यह ट्रस्ट जिलाधीश की अध्यक्षता में कार्य करता
इसके सदस्य सांसद, विधायक, महाप्रबंधक उद्योग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जलशक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता होते हैं। जबकि जिला खनन अधिकारी सदस्य सचिव होते हैं।