Dec 1, 2024
LOCAL NEWS

Good News: DVI स्कूल राजबन के छात्र गौरव शर्मा ने उत्तीर्ण की जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा

Doon Valley International स्कूल राजबन के छात्र गौरव शर्मा ने उत्तीर्ण की जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा

देश आदेश
पांवटा साहिब। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परीक्षाफल जारी हो चुका। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी होनहार खुशी से झूम उठे। वहीं दून वैली इंटरनेशनल स्कूल राजबन से Roll No.J1626288 गौरव शर्मा ने भी यह परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माँ-बाप, शिक्षक समेत विद्यालय का नाम रोशन किया।

बता दें कि नवोदय की कक्षा छह में प्रवेश के लिए प्रत्येक वर्ष प्रवेश परीक्षा कराई जाती है। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले होनहारों का एडमीशन विद्यालय में किया जाता है। इन्हीं में से गौरव शर्मा भी एक होनहार छात्र है।

गांव राजबन से छात्र गौरव शर्मा की मां गुड्डी देवी और पापा अनिल शर्मा ने बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और कहा कि विद्यालय के लिए भी यह पल गर्व का विषय है।

अनिल शर्मा और गुड्डी देवी ने बताया कि स्कूल में अच्छी शिक्षा मिलने के अभिभावकों का इस स्कूल के प्रति विश्वास बढ़ा हैं, जिससे की ऐसे परिणाम आने शुरू हुए है।