Nov 25, 2024
EDUCATION

G.N.M.P. स्कूल के CBSE 10 वीं का शानदार नतीजा

G.N.M.P. स्कूल के CBSE 10 वीं का शानदार नतीजा

*बच्चों ने चमकाया स्कूल का नाम, निदेशक बीएस सैनी और प्रधानाचार्या देवेंदर कौर साहनी ने दी बधाई

देश आदेश

बारहवीं कक्षा के अभूतपूर्व परिणामों के बाद, आज ही दसवीं कक्षा के सीबीएसई बोर्ड के उत्कृष्ट परिणाम भी देखे गए।
पिछले दो वर्षों के दौरान लंबे समय तक तालाबंदी और स्कूलों के बंद रहने के कारण, विद्यार्थी, अभिभावक और स्कूल की टीम सभी परीक्षार्थियों के संतोषजनक प्रदर्शन को लेकर बहुत आशंकित थे। दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के साथ ही चारों ओर ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।

परीक्षा के लिए 294 बच्चे उपस्थित हुए और 23 छात्रों ने कुल मिलाकर 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।
80 और 90% के बीच के छात्र = 56
70 और 80% के बीच = 75

स्कूल के टॉपर्स:
मान्या-96%
आराध्या बंसल-95.6%
पीयूष पुंडीर और स्नेहा चौहान-95%
एशता-94.6%
अर्शदीप कौर-94.4%
कार्तिक चौहान, प्रेरणा पुंडीर और अंश त्यागी-93%
संस्कृति शर्मा-92.6%
काव्यांश कोलिश-92.2%
सिमरजीत कौर और वंश ठाकुर-92%
पायल पुंडीर और आरुषि जैन-91.8%
जाह्नवी गोगना और हिमानी चंदेल-91.6%
हीरल गोसाईं-91.4%
पल्लवी सैनी, सार्थक तोमर और भारती चौधरी-91.2%
नमन चौहान-90.4%
गगनदीप सिंह-90%

विषयवार उच्चतम अंक:
अधिकतम अंक -100
अंग्रेजी-98
हिंदी-96
गणित-95
विज्ञान-100
सामाजिक विज्ञान-97
पंजाबी-99
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-100

विद्यार्थियों के इस परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय के डायरेक्टर बी. एस. सैनी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या दविंदर कौर साहनी ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों को बहुत बधाई दी।

विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बताया कि कोविड महामारी के कारण विद्यालय लंबे समय तक बंद रहा इसके बावजूद सभी अध्यापकों ने ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।