May 20, 2025
EDUCATION

द स्कॉलर्स होम स्कूल का सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत

 

द स्कॉलर्स होम स्कूल का सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत :डॉ नारंग

स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि जब सीबीएससी की बोर्ड की दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के दसवीं कक्षा के 13 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं:-
गुरसिमर कौर 96.2%
हर्षदवीप कौर 95%
वंशिका कोशिश 94.8%
प्रियंका वर्मा 94.2%
वंश बंसल 93.8%
अतीक्ष सूद 93.2%
विशाखा ठाकुर 92.8%
आयूष गोयल 92.2%
रिषभ दूबे 89.2%
श्रुति दास 87.8%
दिवजोत सिंह 86.2%
सुदीक्षा चौहान 86.2%
जिज्ञासा नेगी 86.2%
इस अवसर पर स्कूल निदेशक महोदय डा नरेंद्र पाल सिंह नारंग और स्कूल निदेशक महोदया गुरमीत कौर नारंग ने सभी अध्यापकों एवं छात्रों को हार्दिक बधाई दी।

Originally posted 2022-07-22 12:33:19.