आजाद प्रत्याशी बोले- उसी दल को समर्थन दूंगा, जो ओपीएस लागू करेगा
Solan: आजाद प्रत्याशी केएल ठाकुर बोले- उसी दल को समर्थन दूंगा, जो ओपीएस लागू करेगा
न्यूज़
देशआदेश
शुक्रवार सुबह फेसबुक पर लाइव आकर पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने साफ किया कि जीत मिली तो ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) लागू करने वाले दल को ही उनका समर्थन मिलेगा।
भाजपा से बगावत करके नालागढ़ से बतौर आजाद प्रत्याशी चुनाव लड़े पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने कई बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट की है। शुक्रवार सुबह फेसबुक पर लाइव आकर उन्होंने साफ किया कि जीत मिली तो ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) लागू करने वाले दल को ही उनका समर्थन मिलेगा।
उन्होंने कहा कि वह खुद एक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। ऐसे में वह जानते हैं कि सेवानिवृत्ति के बाद सरकारी कर्मियों के लिए जीवन यापन में कितनी मुश्किल हो जाती है। इसलिए ओपीएस लागू करना जरूरी है।
उन्होंने आगे कहा कि अब उन्हें मतगणना का इंतजार है, क्योंकि जनता का उन्हें भरपूर आशीर्वाद मिला है। और कहा कि चर्चा यह भी है कि मेरी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात हुई है। यह सरासर कोरी अफवाह है।
उन्होंने कहा कि अपने घोषणापत्र में किए वादों को जीतने के बाद तेजी से पूरा किया जाएगा।