Feb 8, 2025
LOCAL NEWS

भारापुर में धूमधाम के साथ मनाया गया करवा चौथ व्रत

भारापुर में धूमधाम के साथ मनाया गया करवा चौथ व्रत:इंदुबाला

देशआदेश मीडिया

विकास खंड पांवटा के अंतर्गत गांव भारापुर में करवा चौथ व्रत धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। एवीएन स्कूल की प्रधानाचार्या इंदुबाला ने बताया कि गांव की सभी सुहागिन महिलाओं ने करवाचौथ का निर्जला व्रत रखा है।

इसके लिए ग्रामीण स्तर पर
गांव की सुहागिनों ने 4:00 बजे कथा सुनकर माता करवा से अपने पति की दीर्घायु व उनके स्वास्थ्य की प्रार्थना कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

 

 

इस अवसर पर दर्जनों महिलाओं ने माता का गुणगान भी किया गया तथा एक दूसरे को करवा चौथ की बधाईयां भी दी गई।