Nov 21, 2024
LOCAL NEWS

नघेता में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न:कमलेश

नघेता में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न:कमलेश

रमेश तोमर पूर्व बीडीसी चेयरमैन रहे मुख्यातिथि, बच्चों से सांझा किया अपना अनुभव

न्यूज़ देशआदेश

 

राव माध्यमिक विद्यालय नघेता में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के समापन समारोह में मुख्यातिथि रमेश तोमर पूर्व बीडीसी चेयरमैन तथा विशिष्ट अतिथि  ग्राम पंचायत नघेता के वर्तमान उप प्रधान ओम प्रकाश शर्मा रहे।

शिविर 17नवंबर से 23 नवंबर,2023 तक चला, जिसमें मुख्यातिथि ने बच्चों को नशे से देर रहने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि बच्चों से अपना अनुभव सांझा किया और कहा कि शिक्षा और खेल दोनों का अपनी-अपनी जगह अलग महत्व है। आगे कहा कि किस तरह जीवन में हमे अपने लक्ष्य की पूर्ति करनी चाहिए।

 उप प्रधान ओमप्रकाश शर्मा ने बच्चों से रू-ब-रू होते हुए कहा कि  गुरु को ब्रह्मा कहा गया क्योंकि वह शिष्य को बनाता है नव जन्म देता है। गुरु, विष्णु भी है क्योंकि वह शिष्य की रक्षा करता है गुरु, साक्षात महेश्वर भी है क्योंकि वह शिष्य के सभी दोषों का संहार भी करता है। 

 

इस दौरान बेस्ट वोलेंटियर्स अवार्ड कुमारी शगुन लड़को में कार्तिक पुंडीर तथा बेस्ट फील्ड वॉलंटियर का अवार्ड महिमा तोमर तथा लड़को में रजनीश कुमार को दिया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप सिंह नेगी, कार्यक्रम अधिकारी कमलेश शर्मा, राजेश डीपीई, कमल तोमर, हरदिश, जोगेंद्र, सतपाल शास्त्री, रवि , सुभाष, अर्जुन बहुगुणा, तरुण, आशा, अल्का, सपना, पूर्व प्रधान सुरेश शर्मा, कुंदन पुंडीर, बहगत पुंडीर, श्याम लाल तोमर, नेत्र तोमर , भगत पुंडीर तथा आंगनवाड़ी सुपरवाइजर हितेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।